हाल ही में टेलीफोन कम्पनी के द्वारा मोबाइल डाटा के दाम बढा दिये गये हैं ।

10:32:00 0 Comments

हाल ही में टेलीफोन कम्पनी के द्वारा मोबाइल डाटा के दाम बढा दिये गये हैं ।
जो इन्टरनेट पैक पहले
58 रुपये में 2GB मिलता था ।
वो अब
155 में 1GB रह गया था ।
और अब पिछले हफ्ते कम्पनी ने दाम फिर बढा दिये हैं ।
अब 155 रुपये में 500MB डाटा ।

उसमें एक और सोचने वाली बात
वेलिडिटी
28 दिन (4 हफ्ते)
14 दिन  (2हफ्ते)
7 दिन (1 हफ्ता )
कर दी इन्होनें ।

ऐसा क्यों ?
क्योंकि हम आँखें बन्द😑 करके इन्टरनेट का
इस्तेमाल कर रहे हैं ।
और कम्पनी😈इसी बात का फायदा उठा रही है कि
भारत के लोग सोये😴 हुए हैं
और ये कभी आवाज नहीं उठायेंगे ।

इंग्लैण्ड में एक बार ब्रैड कम्पनी ने ब्रैड के दाम बढाये तो
पूरे इंग्लैण्ड ने कुछ दिन ब्रैड ही नहीं ली तो
मजबूरन कम्पनी को दाम वापिस वो ही करने पङे ।

क्यों ना हम लोग भी आवाज उठायें और
🌞 1st November के दिन🌙
इन्टरनेट का इस्तेमाल ना करें ।

ताकि कम्पनी (व्यापारी) को उपभोक्ताओं (ग्राहकों) की शक्ति का पता चले ।🎯
  मानो एक व्यक्ति प्रतिदिन न्यूनतम 10 रुपये का इन्टरनेट इस्तेमाल करता है तो यदि 20 करोङ लोग उपभोक्ता है तो
कम्पनियों को प्रतिदिन
10×20 करोङ = 2अरब रुपये
की आमदनी होती है ।
यदि हम एक दिन भी इन्टरनेट नहीं चलाते हैं तो कम्पनियों को जो घाटा होगा, वो उनके लिये बङा महँगा होगा और हमारे लिये
10 रुपये की बचत + समय की बचत + एक दिन परिवार के नाम ।
हम भारतीय हैं, 😇मूर्ख😇नहीं है ।

👊 संगठन में ही शक्ति है ।✌

बस एक दिन 👆
1st  November
को इन्टरनेट का
बहिष्कार📵 करें ।

इस मैसेज को 1st November से पहले इतना शेयर करो कि
पूरा भारत इस दिन
1st November को
इन्टरनेट का इस्तेमाल ना करे !!!
Don't break the chain

✌Let's show our india's power of unity.✌
आपके पास जितना ग्रुप है सबको भेजो संगठन मे हाथ बडाओ एक दिन का वाट्सएेप  धरना प्रदर्शन मे सभी को सुचित करो

0 comments: