Whatsapp Message खलता है पर ~ सब कुछ चलता है ~

04:38:00 0 Comments

😊😎😕
खलता है पर ~
           सब कुछ चलता है ~

१० रू का मुठठी भर Chips
बडे चाव से खाते मेरे Lips ~

११०० रू किलो माणिक चंद
चलता है ~

पर १० रू किलो टमाटर
                      खलता है ~

Weekend पर Hotel मे
खाना ~
Multiplex मे Movie जाना ~

१० का Popcorn 80 मे
                  वहाँ चलता है ~

पर कामवाली १० रू Extra
मांगे ~
                        खलता है ~

Whatsapp पर Chat
इन्टरनेट का पैक ~
             लग गयी घंटो वाट ~

सौ-सौ Friends के साथ
Online याराना चलता है ~

पर दो मिनट पड़ोसी के साथ
                हँसना खलता है ~

यारो संग हो इकठ्ठा,
Cricket मे हारा कितना
सट्टा ~

Share Market मे लाखो का
हेर-फेर चलता है ~

पर भाई को दो इंच जमीन
       Extra जाये खलता है ~

समझ बड़ी दयनीय
और
विचार हो गए मतलबी ~

कहाँ रह गया वो इन्सानी रिश्ता
बस यूँ ही चलता है ~

माचिस की जरूरत ही नहीं यहाँ पर
इन्सान इन्सान से जलता है ~

पर

           सब कुछ चलता है 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

0 comments: