मरे हुए बच्चे के साथ मां ने बिताए 15 दिन

23:51:00 0 Comments

Dead child Alice

ये दास्तां सुनके आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे और आँखों में आंसू आजएंगे। दास्तां है एक मरे हुए बच्चे और उसकी माँ की और उसके ममता की। मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते से अलग होता है तभी तो 3 बच्चों की मां Lynsey Bell अपने मरे हुए बेटे के साथ रहने से खुद को रोक नहीं पाई. Lynsey ने डिलीवरी के वक्त बीमारी के चलते अपना बेटा खो दिया लेकिन हॉस्पिटल में रहते हुए उन्होने अपने मरे बेटे के साथ पूरे 15 दिन बिताए.

0 comments: